जिसका अन्त:करण ज्ञान विज्ञान से तृप्त है, जिसकी स्थिति विकाररहित है, जिसकी इन्द्रियाँ भली-भाँति जीती हुई हैं और जिसके लिये मिट्टी, पत्थर और सुवर्ण समान हैं, वह योगी युक्त अर्थात् भगवत्-प्राप्त है, ऐसे कहा जाता है ।।8।।
A person is said to be established in self-realization and is called a yogi [or mystic] when he is fully satisfied by virtue of acquired knowledge and realization. Such a person is situated in transcendence and is self-controlled. He sees everything- whether it be pebbles, stones or gold as the same. (8)
ज्ञानविज्ञानतृप्तात्मा = ज्ञान−विजान से तृप्त है अन्त: करण जिसका (तथा); कूटस्थ: = विकार रहित है स्थिति जिसकी (और); विजितेन्द्रिय: = अच्छी प्रकार जीती हुई हैं इन्द्रियां जिसकी(तथा); समलोष्टाश्मकाच्चन:− समान है मिट्टी पत्थर और सुवर्ण जिसके (वह ); युक्त: = युक्त अर्थात् भगवत् की प्राप्ति वाला है; उच्चते = कहा जाता है;