और मैं ही पृथ्वी में प्रवेश करके अपनी शक्ति से सब भूतों को धारण करता हूँ और रस स्वरूप अर्थात् अमृतमय चन्द्रमा[1] होकर सम्पूर्ण औंषधियों को अर्थात् वनस्पतियों को पुष्ट करता हूँ ।।13।।
And permeating the soil, it is I who support all creatures by My vital power; and becoming the nectarine moon, I nourish all plants. (13)
च = और ; अहम् = मैं (ही) ; ओजसा = अपनी शक्ति से ; भूतानि = सब भूतों को ; धारयामि = धारणा करता हूं ; च = और ; रसात्मक: = रसस्वरूप अर्थात् अमृतमय ; गाम् = पृथिवी में ; आविश्य = प्रवेश करके ; सोम: = चन्द्रमा ; भूत्वा = होकर ; सर्वा: = संपूर्ण ; ओषधी: = ओषधियों को अर्थात् वनस्पतियों को ; पुष्णामि = पुष्ट करता हूं ;