कन्हैयालाल नंदन: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
No edit summary
Line 67: Line 67:
<blockquote>“नंदनजी की रचनाओं में जिस इंसान का चेहरा उभरता है वह जात और इलाकों की सीमाओं से मुक्त होकर पूरे आकाश और पूरी धरती के बीच सांस लेता नजर आता है।”-'''निदा फ़ाज़ली'''</blockquote>
<blockquote>“नंदनजी की रचनाओं में जिस इंसान का चेहरा उभरता है वह जात और इलाकों की सीमाओं से मुक्त होकर पूरे आकाश और पूरी धरती के बीच सांस लेता नजर आता है।”-'''निदा फ़ाज़ली'''</blockquote>


<blockquote>“वे कल-साहित्य के मर्मज्ञ हैं-अखाड़ेदार पत्रकार हैं-धारदार कवि हैं-फिर नंदनजी ‘साहित्यिक माफियायों’ के काम के क्यों नहीं हैं? इस यक्ष प्रश्न का मेरे पास कोई उत्तर नहीं है।”-'''डा.कृष्णदत्त पालीवाल'''</blockquote><ref>{{cite web |url=http://hindini.com/fursatiya/archives/151 |title=फुरसतिया |accessmonthday=26 सितंबर |accessyear=2010 |last= |first= |authorlink= |format=एचटीएम |publisher= |language=हिन्दी}}</ref>
<blockquote>“वे कल-साहित्य के मर्मज्ञ हैं-अखाड़ेदार पत्रकार हैं-धारदार कवि हैं-फिर नंदनजी ‘साहित्यिक माफियायों’ के काम के क्यों नहीं हैं? इस यक्ष प्रश्न का मेरे पास कोई उत्तर नहीं है।”-'''डा.कृष्णदत्त पालीवाल'''<ref>{{cite web |url=http://hindini.com/fursatiya/archives/151 |title=फुरसतिया |accessmonthday=26 सितंबर |accessyear=2010 |last= |first= |authorlink= |format=एचटीएम |publisher= |language=हिन्दी}}</ref></blockquote>


==बाहरी कड़ियाँ==
==बाहरी कड़ियाँ==

Revision as of 09:54, 26 September 2010

  • वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार कन्हैयालाल नंदन का जन्म 1 जुलाई, 1933 में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के परसदेपुर गांव में हुआ था।
  • कन्हैयालाल मंचीय कवि और गीतकार के रूप में मशहूर रहे। नंदन ने पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाया। पराग, सारिका और दिनमान जैसी पत्रिकाओं में बतौर संपादक अपनी छाप छोड़ने वाले नंदन ने कई किताबें भी लिखीं।
  • कन्हैयालाल नंदन को भारत सरकार के पद्मश्री पुरस्कार के अलावा भारतेन्दु पुरस्कार और नेहरू फेलोशिप पुरस्कार से भी नवाजा गया। [1]

जीवन परिचय

कन्हैयालाल नंदन का जन्म एक जुलाई, 1933 में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के परसदेपुर गांव में हुआ था। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्रियां हैं। उनकी एक पुत्री अमेरिका और दूसरी दिल्ली में ही रहती हैं। उनके एक करीबी सहयोगी के अनुसार नंदन स्वभाव से बेहद सरल और उच्च व्यक्तित्व के धनी थे। वह बतौर संपादक खोजी पत्रकारिता और नए प्रयोगों के पक्षधर थे। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत मशहूर पत्रिका 'धर्मयुग' से की। पत्रकारिता में कदम रखने से पहले अध्यापन से जुड़े थे।

शिक्षा

कन्हैयालाल नंदन ने डी.ए.वी.कालेज, कानपुर से बी.ए, प्रयाग विश्वविद्यालय, इलाहाबाद से एम.ए और भावनगर युनिवर्सिटी से पीएच.डी. किया है। [2]

अध्यापन

चार वर्षों तक बंबई विश्वविद्यालय, बंबई से संलग्न कालेजों में हिंदी-अध्यापन के बाद 1961 से 1972 तक टाइम्स आफ इंडिया प्रकाशन समूह के ‘धर्मयुग’ में सहायक संपादक रहे। 1972 से दिल्ली में क्रमश: ’पराग’, ’सारिका’ और दिनमान के संपादक रहे। तीन वर्ष दैनिक नवभारत टाइम्स में फीचर सम्पादन किया। छ: वर्ष तक हिंदी ‘संडे मेल’ में प्रधान संपादक रह चुकने के बाद 1994 से ‘इंडसइंड मीडिया’ में डायरेक्टर रहे।

पत्रकारिता

  • 1961 से 1972 तक टाइम्स ऑफ इंडिया प्रकाशन समूह के धर्मयुग में सहायक संपादक।
  • 1972 से दिल्ली में क्रमश: पराग, सारिका और दिनमान के संपादक।
  • तीन वर्ष तक दैनिक नवभारत टाइम्स में फीचर संपाद।
  • 6 वर्ष तक हिन्दी संडे मेल में प्रधान संपादक।
  • 1995 से इंडसइंड मीडिया में निदेशक के पद पर।[3]

रचनाएँ

प्रमुख रचनाएँ
मुझे मालूम है
समय की दहलीज
एक टुकड़ा बसन्त (कविता संग्रह)
अमृता शेरगिल (चित्रकला)
ज़रिया-नज़रिया (लेख)
अंतरंग (साक्षात्कार)
आग के रंग
धार के आर-पार
और कृति-स्मृति (समीक्षा)
घाट-घाट का पानी
देशी मन विदेशी धरती
धरती लाल गुलाबी चेहरे ( यात्रा संस्मरण)
लुकुआ का शाहनामा
घाट-घाट का पानी
बंजर धरती पर इंद्रधनुष
गुजरा कहाँ कहाँ से

सत्तर के दशक से अस्सी के दशक के शुरु के काल में बचपन व्यतीत करने वाले ऐसे करोड़ों हिन्दी भाषी लोग होंगे जिन्होने अपने बचपन में नंदन जी के सम्पादन में प्रकाशित होने वाली बाल-पत्रिका पराग के द्वारा बाल-साहित्य के मायावी, कल्पनात्मक और ज्ञानवर्धक संसार में गोते लगाकर गंभीर और श्रेष्ठ साहित्य पढ़ने की ओर कदम बढ़ाने के लिये आरम्भिक शिक्षा दीक्षा प्राप्त की। इसी पीढ़ी ने थोड़ा बड़े होकर नंदन जी के सम्पादन में प्रकाशित होने वाली पत्रिकाओं सारिका और दिनमान के जरिये देश-विदेश का साहित्य पढ़ने और सम-साअमायिक विषयों को समझने की समझ विकसित की।[4]

प्रसिद्ध व्यक्तियों के विचार

संचार माध्यमों से परे है एक कवि और रचनाकार नंदन जो वक्त की रेत पर अपने कदमों के निशान अमिट रूप में छोड़ता जा रहा है। जब भी मेरे आगे कोई चुनौती भरी घड़ी आ जाती है तब मैं उनकी कविता की कोई न कोई पंक्ति याद कर लिया करता हूँ। -इंद्रकुमार गुजराल

नंदन उन कवियों में से हैं जो कविता के एकांत में नहीं मंझधार में उपस्थित रहते हैं और कविता में उसी तरह भीगते रहते हैं, जैसे नदी अपने पानी में भीगती रहती है और कविता-हीनता के बीच कविता लगातार बनी रहती है। -कमलेश्वर

मैं नंदन जी की शायरी से लुत्फ़अंदोज़ हो चुका हूँ और उनसे मिलकर बेहद मसर्रत हासिल होती है। वह एक रोशन ख़याल और भरपूर शख्सियत के मालिक हैं।मेरी दुआ है कि उनकी कलम हक़गोई और बेबाकी के साथ चलती रहे। मेरी दिली ख्‍़वाहिश है कि उनकी किताबें उर्दू में शाया की जायें- अली सरदार जाफरी

“नंदनजी की रचनाओं में जिस इंसान का चेहरा उभरता है वह जात और इलाकों की सीमाओं से मुक्त होकर पूरे आकाश और पूरी धरती के बीच सांस लेता नजर आता है।”-निदा फ़ाज़ली

“वे कल-साहित्य के मर्मज्ञ हैं-अखाड़ेदार पत्रकार हैं-धारदार कवि हैं-फिर नंदनजी ‘साहित्यिक माफियायों’ के काम के क्यों नहीं हैं? इस यक्ष प्रश्न का मेरे पास कोई उत्तर नहीं है।”-डा.कृष्णदत्त पालीवाल[5]

बाहरी कड़ियाँ


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. आज की ख़बर (हिन्दी) (एचटीएमएल)। । अभिगमन तिथि: 26 सितंबर, 2010।
  2. WPSLIDER (हिन्दी) (एचटीएम)। । अभिगमन तिथि: 26 सितंबर, 2010।
  3. वेब दुनिया (हिन्दी) (एचटीएम)। । अभिगमन तिथि: 26 सितंबर, 2010।
  4. स्वार्थ (हिन्दी) (एचटीएम)। । अभिगमन तिथि: 26 सितंबर, 2010।
  5. फुरसतिया (हिन्दी) (एचटीएम)। । अभिगमन तिथि: 26 सितंबर, 2010।

संबंधित लेख