पानी और धूप -सुभद्रा कुमारी चौहान: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
('{| style="background:transparent; float:right" |- | {{सूचना बक्सा कविता |चित्र=Subhadra-Kumari-Ch...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
m (Text replace - "दरवाजा" to "दरवाज़ा")
 
(One intermediate revision by the same user not shown)
Line 36: Line 36:


सूरज ने क्‍यों बंद कर लिया
सूरज ने क्‍यों बंद कर लिया
अपने घर का दरवाजा़
अपने घर का दरवाज़ा़
उसकी माँ ने भी क्‍या उसको
उसकी माँ ने भी क्‍या उसको
बुला लिया कहकर आजा।
बुला लिया कहकर आजा।
Line 48: Line 48:
चलती है कितनी तलवार
चलती है कितनी तलवार
कैसी चमक रही है फिर भी
कैसी चमक रही है फिर भी
क्‍यों खाली जाते हैं वार।
क्‍यों ख़ाली जाते हैं वार।


क्‍या अब तक तलवार चलाना
क्‍या अब तक तलवार चलाना

Latest revision as of 14:27, 31 July 2014

पानी और धूप -सुभद्रा कुमारी चौहान
कवि सुभद्रा कुमारी चौहान
जन्म 16 अगस्त, 1904
जन्म स्थान इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
मृत्यु 15 फरवरी, 1948
मुख्य रचनाएँ 'मुकुल', 'झाँसी की रानी', बिखरे मोती आदि
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
सुभद्रा कुमारी चौहान की रचनाएँ

अभी अभी थी धूप, बरसने
लगा कहाँ से यह पानी
किसने फोड़ घड़े बादल के
की है इतनी शैतानी।

सूरज ने क्‍यों बंद कर लिया
अपने घर का दरवाज़ा़
उसकी माँ ने भी क्‍या उसको
बुला लिया कहकर आजा।

ज़ोर-ज़ोर से गरज रहे हैं
बादल हैं किसके काका
किसको डाँट रहे हैं, किसने
कहना नहीं सुना माँ का।

बिजली के आँगन में अम्‍माँ
चलती है कितनी तलवार
कैसी चमक रही है फिर भी
क्‍यों ख़ाली जाते हैं वार।

क्‍या अब तक तलवार चलाना
माँ वे सीख नहीं पाए
इसीलिए क्‍या आज सीखने
आसमान पर हैं आए।

एक बार भी माँ यदि मुझको
बिजली के घर जाने दो
उसके बच्‍चों को तलवार
चलाना सिखला आने दो।

खुश होकर तब बिजली देगी
मुझे चमकती सी तलवार
तब माँ कर न कोई सकेगा
अपने ऊपर अत्‍याचार।

पुलिसमैन अपने काका को
फिर न पकड़ने आएँगे
देखेंगे तलवार दूर से ही
वे सब डर जाएँगे।

अगर चाहती हो माँ काका
जाएँ अब न जेलखाना
तो फिर बिजली के घर मुझको
तुम जल्‍दी से पहुँचाना।

काका जेल न जाएँगे अब
तूझे मँगा दूँगी तलवार
पर बिजली के घर जाने का
अब मत करना कभी विचार।

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख