मैं पाया है मैं पाया है -बुल्ले शाह
| ||||||||||||||||||
|
मैं पाया है मैं पाया है, |
हिन्दी अनुवाद
मैंने पाया है, हाँ तुम्हें पाया है,
तुमने अपना रूप बदल लिया है।
कहीं तो तुम तुर्क़ बनकर ग्रन्थ पढ़ते हो और कहीं हिन्दू बनकर भक्ति में डूबे हो
कहीं लम्बे घूँघट में स्वयं को छुपाए रहते हो।
तुम घर-घर जाकर लाड़ लड़ाते हो।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख