thumb|300px|left|ब्रिटिश भारतthumb|300px|right|अविभाजित हिन्दुस्तान
अविभाजित हिन्दुस्तान स्वतंत्रता प्राप्त करने से पूर्व के भारत को कहा जाता है। 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त करने से पूर्व भारत की सीमा में भौगोलिक रूप से वर्तमान पाकिस्तान तथा बंगला देश सम्मिलित थे जिसे सामान्यतः अविभाजित भारत अथवा अविभाजित हिन्दुस्तान अथवा ब्रिटिश भारत के नाम से जाना जाता है। भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के अनेक स्वतन्त्रता सेनानी अविभाजित भारत के उन हिस्सों के हैं जो स्वतंत्रता के बाद भारत देश से पृथक् होकर पाकिस्तान और बंगला देश नामक नये राष्ट्र बन चुके हैं।
- भारत के उन हिस्सों के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने भी भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान दिया है जिसमें से प्रमुख हैं- जे. बी. कृपलानी, ख़ान अब्दुलगफ़्फ़ार ख़ान, मुहम्मद अली जिन्ना, ख़्वाजा नजीमुद्दीन, कनाईलाल दत्त, लाला हरदयाल, जयरामदास दौलतराम, ज्ञानचंद्र मजूमदार, खलीकुज्जमा, त्रैलोक्य चक्रवर्ती, पंडित रूपचंद, लीला नाग, विपिन चन्द्र पाल आदि।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख
वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज